आरएसएस मुख्यालय पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जयपुर, राजस्थान।



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के राजस्थान में जयपुर स्थित मुख्यालय भारती भवन के बाहर गुरुवार को पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। गौरतलब है कि भाजपा के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल में संघ के नेताओं और कार्यालय की सुरक्षा का मामला उठाया था। जिसमें आईबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, नागरिक संशोधन कानून को लागू करने के बाद से पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान में संघ के नेता और कार्यालय आतंकी संगठनों के निशाने पर है।



Comments