आज दोपहर 12:15 बजे रामलीला मैदान में कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे केजरीवाल


आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। दिल्ली की सत्ता में भारी बहुमत से वापसी करने वाली AAP को उम्मीद है कि रविवार को रामलीला मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में करीब एक लाख लोग पहुंचेंगे। केजरीवाल दोपहर 12.15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे।



मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों भाजपा विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया है।



पार्टी ने चुनाव परिणाम के दिन आप के कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटू मफलरमैन' अव्यान तोमर को खासतौर से आमंत्रित किया है। इसके अलावा दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। यह सभी नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे।



Comments