आईबी के अंकित शर्मा मर्डर केस की एफआईआर में चौकाने वाले खुलासे
अंकित हत्याकांड की एफआईआर की कॉपी सामने आ गई हैl अंकित के पिता ने पार्षद ताहिर हुसैन पर नामजद केस दर्ज कराया है और अपने बयान में कहा है कि बेटे अंकित की हत्या ताहिर और उसके लोगों ने ही मिलकर कीl
अंकित 26 फरवरी की शाम कुछ सामान लेने घर से बाहर निकले थेl इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने वाले अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया है कि अंकित पर 6 घंटे के अंदर चाकू के 450 वार किए गए और बर्बरता की हदें पार की गईंl
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत चाकू से गोदे जाने और बुरी तरह से पीटे जाने से हुई थी।
आपको बता दें कि अंकित शर्मा का शव 26 फरवरी को चांदबाग में नाले से मिला था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद मुजफ्फरनगर स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हुआ।
दिल्ली के नेहरू विहार के आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा की हत्या के आरोप लगे हैं। अंकित के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन के समर्थक अंकित को खींचकर पार्षद की इमारत में ले गए और उनकी हत्या करने के बाद शव नाले में फेंक दिया। पार्षद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आम आदमी पार्टी ने कल देर रात ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
Comments
Post a Comment