31वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह प्रारम्भ

अजमेर, राजस्थान 


जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखायी



जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा 31वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मंगलवार से प्रारम्भ हुआ। सप्ताह के दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सप्ताह की थीम युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन रखा गया है।


     सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सूचना केन्द्र से जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप के द्वारा सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली सूचना केन्द्र से प्रारम्भ होकर बजरंगगढ चौराहावैशाली नगररीजनल तिराहावैशाली नगरजवाहर रंगमंचकलेक्ट्रेटरोड़वेज बस स्टेण्ड होते हुए वापस सूचना केन्द्र पर पहुंची। रैली में मोटसाईकिलटैम्पोकार सहित एक विशेष रथ भी बनाया गया जो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवहन नियमों की जानकारी दे रहा था। रैली में स्कूली बच्चे भी शामिल थे।


     जिला कलक्टर ने इस मौके पर कहा कि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से यह सप्ताह मनाया जाता है। इसमें विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी दी जाएगी ताकि वे उनकी पालना कर सके।


     प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षासप्ताह के दौरान रिफ्लेक्टिव टेप लगानास्लोगन एवं बैनर्स लगवाना,प्रतिदिन दो विद्यालयों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी व्याख्यान एवं सामग्री वितरणप्रतिदिन दो विद्यालयों के विधार्थियों के ट्रेफिक पार्क (अशोक उद्यान) एवं प्रादेशिक परिवहन कार्यालय स्थित प्रदर्शनी का अवलोकन करवायी जाएगी।


     जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान ही रोड ऑनिंग एजेन्सीज (अजमेर विकास प्राधिकरणनगर निगमसार्वजनिक निर्माण विभागभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणआरएसआरडीसी) द्वारा फुटपाथों एवं सड़क के शॉल्डर पर से पेड़ पौधों को हटवाया जाएगा तथा मिडियन के पेडो को समुचित करनेचौराहों व तिराहों पर स्पीड कामिंग मेजर्स लगानेस्कूलहॉस्पीटलनिर्माणाधीन स्थलसड़कों पर अधिसूचित स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड लगानेसड़कों पर आवश्यक साइन बोर्ड लगवाना व रोड मार्किंग करवानेविभाग के अभियंतासंबंधित थानाधिकारी व संबंधित जिले का सड़क सुरक्षा प्रभारी द्वारा अपने अधीनस्थ क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का संयुक्त निरीक्षण करवाया जाकर तथा शॉर्ट टर्म मेजर्स अपनाए जाकर दुर्घटना संभावना को नगण्य करने का प्रयास किया जाएगा।



     मंगलवार को ही पुलिस महानिरीक्षक संजीब नार्जरी एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान द्वारा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारीअजयमेरू सडक सुरक्षा सोसायटी के अध्यक्ष नवीन सोगानी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी पूरे सप्ताह आमजन हेतु खुली रहेगी तथा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन दिखाई जायेगी। आगुन्तकों को सड़क सुरक्षा संबंधी संदेशों नियमों से संबंधित साहित्य एवं पैम्पलैट भी वितरित किए जाएंगे। इस दौरान नुक्कड नाटकों के माध्यम से सडक सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक भी किया गया।



Comments