2021 की जनगणना के कारण नये जिलों के गठन पर रोक - राजस्व मंत्री
जयपुर, राजस्थान
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 2021 की जनगणना का कार्य होने तक नये जिलों के गठन पर रोक लगाई गयी है। इसलिए वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा सांभर को नया जिला बनाने की कार्यवाही करना संभव नहीं है।
चौधरी ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि 2021 की जनगणना का कार्य पूरा होने तक केन्द्र सरकार द्वारा सीमा परिवर्तन पर रोक लगाने के कारण राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसी भी नये जिले के गठन की कार्यवाही नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रति 10 वर्ष बाद केन्द्र द्वारा जनगणना का काम किया जाता है।
इससे पहले चौधरी ने विधायक निर्मल कुमावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त ज्ञापन का परीक्षण कर राज्य सरकार की नीति, प्रशासनिक आवश्यकताओं एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धताओं के आधार पर नये जिले के गठन के संबंध में यथोचित निर्णय लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवीन जिला बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के में नहीं है। राज्य सरकार active consideration के परिपत्र क्रमांक प. 5(64) सीओआई-सम, डीईएस-2019-पार्ट-1-1160 दिनांक 15 अक्टूबर, 2019 के अन्तर्गत दिनांक 31 दिसंबर, 2019 के पश्चात राज्य में जिलों तहसीलों, कस्बों एवं ग्रामों के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार सीमाओं में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा जब तक कि 2021 की जनगणना का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता।
Comments
Post a Comment