टुकड़े-टुकड़े गैंग बयान पर भाजपा ने किया पलटवार

धर्मेंद्र प्रधान ने पी चिदंबरम को बताया चिंदी चोरी



कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है। कांग्रेस बीजेपी को टुकड़े-टुकड़े गैंग बता रही है तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को चिंदी चोर बता दिया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के टुकड़े-टुकड़े गैंग के बयान पर पलटवार किया और पी चिदंबरम को चिंदी चोर बता दिया।



दरअसल पी चिदंबरम ने कहा था कि सत्ता में बैठे लोग असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' हैं। उनके इस बयान का जवाब केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया है। उन्होंने चिदंबरम पर तंज कसते हुए कहा कि चिदंबरम की विश्वसनीयता क्या और कैसी है, यह देश के हर शख्स को पता है। उन्होंने कहा कि जो खुद चिंदी चोरी कर जेल गए, उनकी विश्वसनियता का अंदाजा लगाया सकता है।


धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पी चिदंबरम लंबे समय कानून के कटघरे के अंदर खड़े रहें हैं। स्वाभाविक है कि उनके मन में नियम कानून को पालन करने वाले के प्रति पीड़ा होगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चिदंबरम की विश्वसनीयता क्या है और उनके वितत् मंत्री रहने के दौरान क्या हुआ, ये देश को अच्छी तरह मालूम है।



 


 


Comments