शहीद भगतसिंह उद्यान में हुआ झंडारोहण

शहीद भगतसिंह उद्यान में हुआ झंडारोहण



अजमेर । वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में 71 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया । विकास समिति के अध्यक्ष डॉ के के शर्मा एवम लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने झण्डारोहण किया । इससे पूर्व लायन लोकेश अग्रवाल ने शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया । जय हिंद के उदघोष से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया ।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  गणतंत्र दिवस उत्साह व उमंग के साथ  मनाया । समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि डॉ भरत गहलोत ने विभिन्न योगासन करके बताये साथ ही स्वस्थ्य नागरिक स्वस्थ्य भारत का नारा देते हुए सभी उपस्थित जनो से स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम, समुचित आहार एवम सही दिनचर्या अपनाने की अपील की । इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र पर्व की बधाई दी । प्रबंधक सुरेश जैन ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।  इस अवसर पर आभा गांधी, नीरज राठी, सतीश विजयवर्गीय, किशन लखवानी, मनोज बीजावत  सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे । अंत मे विकास समिति सेक्टर एक के अध्यक्ष अशोक आहूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


Comments