सर्वोदय दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया

अजमेर, राजस्थान।


 


निरोगी राजस्थान के अंतर्गत कल दिनांक 30 जनवरी सर्वोदय दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं, सीआरपीएफ, राजस्थान पुलिस एवं अंबुजा सीमेंट के अधिकारी कर्मचारियों विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। इसमें भगवंत यूनिवर्सिटी एवं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपतियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।



महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के ब्लड बैंक तथा भगवंत यूनिवर्सिटी में महिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक ने रक्त संग्रहण किया। इसके अतिरिक्त जिले की समस्त सरकारी निजी तथा चैरिटेबल ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिले का कुल रक्तदान 210 तथा संकल्प पत्रों का संकलन 541 किया गया।


Comments