सरपंच/वार्डपंच चुनाव में मतदान तिथि पर रहेगा संवैतनिक अवकाश
अजमेर, राजस्थान।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर पंचायतराज संस्थाओं के ग्राम पंचायतों के सरपंचों/वार्डपंचों के चुनाव होने के कारण संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तिथि को संवैतनिक अवकाश घोषित किया है। पुर्नमतदान की स्थिति में जहां पुर्नमतदान होगा उस मतदान क्षेत्र / क्षेत्रों में पुर्नमतदान की तिथि को भी अवकाश रहेगा। यह अवकाश उन कार्मिकों के लिए भी होगा जो चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं किन्तु अन्यत्र पदस्थापित है। अजमेर में प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को भिनाय, पीसांगन, जवाजा एवं श्रीनगर (आंशिक) पंचायत समितियों में है।
Comments
Post a Comment