राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ, नवमतदाताओ का किया सम्मान
अजमेर ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज एवम शौर्य द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब पृथ्वीराज द्वारा दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को वैशालीनगर स्थित रा उ मा महात्मा गांधी स्मार्ट इंग्लिश विद्यालय में पांच नव मतदाताओं का माला पहनाकर एवम श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक जनसंपर्क राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजेंद्र गुप्ता थे । श्री गुप्ता ने सभी उपस्थित शाला स्टाफ, लायन सदस्यो, नवमतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई और कहा कि अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन या दबाब के करे । ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाता है । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेन्द्र जैन, लायन आभा गांधी, डॉ महेंद्र चौधरी सहित शाला स्टाफ मौजूद थे । मंच संचालन कामिनी अग्रवाल ने किया ।
प्राचार्य विजयलक्ष्मी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया । इसी तरह वैशालीनगर स्थित अरबन हाट बाजार में लायंस क्लब शौर्य की अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा के नेतृत्व में क्लब सदस्य रंगोली बनाकर क्राफ्ट मेले में आने वाले लोगो के साथ साथ आमजन को भी जागरूक किया गया । क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने बताया कि रंगोली में लोकतंत्र के पर्व मतदान की थीम रही । आकर्षक रंगोली उमा शर्मा एवम मुस्कान द्वारा बनाई गई ।
Comments
Post a Comment