रामकिशोर गर्ग हुए सम्मानित
अजमेर, राजस्थान ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के निम्बाहेड़ा में सम्पन्न अधिवेशन में लायंस क्लब अजमेर को प्रान्त में सर्वाधिक संख्या सदस्य का क्लब घोषित किया गया । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तृतीय केबिनेट मीटिंग में गत छः माह के प्रांत के सभी कलब्स के सेवा कार्य पर चर्चा हुई जिसमें लायंस क्लब अजमेर को सर्वाधिक संख्या वाले क्लब के रूप में चुना गया । माइक्रो केबिनेट में पर्यावरण के लिए श्रेष्ठ कार्य करने के लिए वरिष्ठ सदस्य लायन रामकिशोर गर्ग को मोमेंटो एवम प्रंशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । श्रेष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में लायन नरपत भंडारी को पुरस्कृत किया गया । प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा, उपप्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, लायन सुधीर गोयल द्वारा सम्मानित किया गया । संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी एवम लायन रामकिशोर गर्ग ने ये सम्मान पूर्व प्रान्तपाल डॉ आलोक व्यास से प्राप्त किया । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल, लायन अरविंद चतुर, लायन आर एल कुणावत, लायन आर के ओझा, लायन एम एस राजपुरोहित, एस एन बंसल सहित अन्य मौजूद थे । लायंस क्लब निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष लायन कैलाश लड्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment