राहुल गांधी पहुचे मानवाधिकार आयोग, यूपी पुलिस के अत्याचार की करी शिकायत


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दफ्तर में ज्ञापन दिया। साथ ही यूपी पुलिस पर लगाए गए अत्याचार के आरोपों के विस्तृत साक्ष्य पेश किए। कांग्रेस ने आयोग से तत्काल जांच और ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। राहुल गांधी के साथ यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।


आयोग को ज्ञापन सौंपने के बाद पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एनएचआरसी से मिला और यूपी में मानवधिकार हनन से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। 



Comments