निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी
22 जनवरी को सुबह 7 बजे चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया मामले के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। इस फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। मेरी बेटी को न्याय मिल गया। चारों दोषियों को सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगा। इस फैसले से न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास मजबूत होगा। वहीं निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने कहा, मैं कोर्ट के फैसले से खुश हूं।
Comments
Post a Comment