गणतंत्र दिवस समारोह : जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

अजमेर, राजस्थान।



गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह पटेल स्टेडियम में मनाया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा प्रातः 9.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।


जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में मार्चपोस्ट के पश्चात राज्यपाल का संदेश पठन, लोक नृत्यों/सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति, स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पारितोषिक वितरण, सामुहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन के आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। 


जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गणतंत्र दिवस पर अपने अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज अनिवार्य रूप से फहराएं तथा मुख्य समारोह में अपने समस्त कार्यालय कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।


Comments