एविविएनएल : ब्यावर में तकनीकी ऑडिट के लिए जांच अधिकारी नियुक्त

ब्यावर (अजमेर) राजस्थान।



प्रबन्ध निदेशक ने दिखायी सख्ती, कहा - लापरवाही नही होगी बर्दाश्त

 

लम्बित पड़े कनेक्शन और अन्य कामों की रिपोर्ट तैयार करेंगे जांच अधिकारी

 

अजमेर, 8 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने ब्यावर में निगम में कामकाज में लापरवाही एवं कामकाज लम्बित होने की शिकायतों को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने ब्यावर में कामकाज की तकनीकी ऑडिट के लिए जांच अधिकारी नियुक्त कर 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

       प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने बताया कि ब्यावर उपखण्ड में लगातार कनेक्शन लम्बित होने सहित अन्य लापरवाहियों की शिकायतें मिल रही थी। ऐसी शिकायतों के निस्तारण एवं जिम्मेदारी तय करने के लिए डिस्कॉम मुख्यालय पर तैनात सहायक अभियंता तकनीकी ऑडिट श्री के एस खालसा को जांच अधिकारी नियुक्त कर 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। 

      भाटी ने बताया कि निगम के कामकाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिस्कॉम का उद्देश्य उपभोक्ता की सेवा एवं सुविधा उपलब्ध कराना है। किसी भी स्तर के कर्मचारी और अधिकारी काम मे लापरवाही ना बरतें।

Comments