ईंधन संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए निकाली साइकिल रैली

अजमेर, राजस्थान।



ईंधन संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए निकाली साइकिल रैली


आज दिनांक 19.01.2020 रविवार को भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, अजमेर एलपीजी टेरीटरी के माध्यम से सक्षम साईकिल डे  2020 का आयोजन अजमेर शहर मे एक साइकिल रैली के रूप में किया गया ।  प्रातः 8.00 बजे जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को ईंधन संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जिम्मेदार नागरिक होने की शपथ दिलवाई, एलपीजी के प्रादेशिक प्रबन्धक श्री पंकज राठौड़ ने रैली को संबोधित कर रैली को प्रारम्भ किया । उसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर कार्यालय से रवाना किया गया, साइकल सवारों का समूह कलेक्टर कार्यालय से आना सागर चौपाटी रोड होते हुए रीजनल कॉलेज गेट के सामने बने आनासागर वॉकवे  तक पहुंचा । जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा जी ने स्वयं कलेक्ट्रेट कार्यालय से रीजनल कॉलेज चौपाटी तक साइकिल चला कर शहर वासियों को इंधन संरक्षण के प्रति जागरूकता का मैसेज दिया! 


पिछले वर्ष की तरह, इस वर्ष भी PCRA (पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार) एक महीने का जन जागरूकता अभियान चलाएगा, जिसमें नागरिकों को स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए ईंधन संरक्षण में भाग लेने और साथ ही कच्चे तेल के आयात पर भारत कीनिर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी । यह माह संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम-2020) के नाम से 16 जनवरी 2020 से लेकर 15 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा ।


कार्यक्रम कोओर्डीनेटर अमर सिंह राठौड़ की भूमिका रैली मे महत्वपूर्ण रही । रूप नारायण रतवाल (पीसीआरए, न्यू दिल्ली) ईंधन संरक्षण के प्रति जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए गए ।


रैली में सेकड़ों उत्साही प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । भाग लेने वालों में अजमेर के साइक्लिंग के उत्साही साइकल सवारों के अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के कर्मचारी, पेट्रोलियम डीलर्स, गैस वितरक और उनके कर्मचारी शामिल हुए । रैली मे स्कूल के बच्चे, एनडीआरफ, सीआरपीएफ़, एनसीसी से जुड़े साइकल सवार शामिल गुए । इस मौके पर एलपीजी के प्रादेशिक प्रबन्धक पंकज राठौड़, प्रादेशिक समन्वयक पवन कुमार, विक्रय अधिकारी राशिद खान, सहायक प्रबन्धक सौरभ जैन, श्रीकिरनशिकारी, हितेश फूलमाली, रतन माथुर, इवेंट कोओर्डीनेटर अमर सिंह राठौड़, ग्रुप के मीडिया कॉर्डिनेटर श्रीजज यतीश मिश्रा मोजूद रहे । इनके अतिरिक्त अन्य अतिथि रूप नारायण रतवाल (पीसीआरए, न्यू दिल्ली), अमित शर्मा डिप्टी कोलेक्ट सिविल डिफ़ेंस, भरत वैष्णव कमांडेंट सीआरपीएफ़ GC1, धनराज चौधरी डाइरेक्टर इंटेरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन इत्यादि गणमान्यवर भी रैली के अंत तक मौजूद रहे । अंत मे प्रादेशिक समन्वयक पवन कुमार ने रैली मे आए सभी मान्यवरो का धन्यवाद कर रैली का समापन किया । रैली के समापन के बाद प्रतिभागियो के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।


इस साइकल रैली के माध्यम से सार्वजनिक तेल कंपनिया ईंधन संरक्षण के साथ साथ नागरिकों को एक स्वस्थ जीवनशैली भी अपनाने की अपील करती है।


Comments