दिल्ली में 8 फरवरी को होंगे चुनाव, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया हैl दिल्ली में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग होगीl 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगेl मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एलान किया कि दिल्ली में 1 करोड़ 46 लाख 92 हजार 136 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेl
13750 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगेl 2689 जगहों पर वोटिंग होगीl 90 हजार कर्मचारी चुनाव में तैनात किए जाएंगेl चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई हैl अब सरकार किसी भी योजना का एलान नहीं कर पाएगीl
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा हैl 14 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगाl 21 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगीl नामांकन की स्क्रूटनी की आखिरी तारीख 22 जनवरी होगीl नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी हैl
Comments
Post a Comment