Coronavirus : लक्षण, कारण व उपचार - डॉ दिलीप सिंह राठौड

Coronavirus : लक्षण, कारण व उपचार


डॉ दिलीप सिंह राठौड


सूक्ष्म जेव वैज्ञानिक
प्रिवेंटिव हेल्थ एक्स्पर्ट


9829176266 



विश्व भर में 3 हजार से भी अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोनावायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है। देश के अलग शहरों में इस वायरस से पीड़ित होने की आशंका पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भर्ती किये गए सभी लोग कुछ समय पहले ही चीन या हॉन्गकॉन्ग से लौटे हैं। वहीं, कोलकाता में एक थाई नागरिक मौत के बाद से सरकार और ज्यादा अलर्ट हो गई है। हालांकि, किसी भी व्यक्ति में कोरोनावायरस से संक्रम संक्रमण अब तक प्रमाणित नहीं हुआ है। अब भारत भी कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों को लेकर अलर्ट हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक 400 सीट वाले एक बोइंग 747 विमान को मुंबई में किसी अपात उड़ान के लिए तैयार रखा गया है। चीन में कोरोना वायरस से 81 लोगों की मौत हो चुकी है।

बेहद खतरनाक है ये वायरस - खबर के मुताबिक चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के शोधकर्ताओं ने इस नए वायरस को 2002-03 में आए सार्स वायरस से अधिक खतरनाक बताया। इस वायरस के संक्रमण होने के 4 से 5 दिन बाद ही बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं। कोरोनावायरस के लक्षण आम फ्लू के तरह ही होते हैं, जिससे इसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। चीन के ही एक और हेल्थ समूह ने इस वायरस के संक्रमण को और शक्तिशाली होने का दावा किया है। उनके अनुसार एक संक्रमित व्यक्ति अन्य तीन लोगों को इस वायरस की चपेट में लाता है।



कैसे करें बचाव - कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार का वैक्सीन नहीं बना है। लेकिन भारत सरकार से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तक, सभी ने इस वायरस से बचने के लिए हेल्थ एडवायजरी जारी की है। इसके अनुसार सर्दी-जुखाम और निमोनिया से पीड़ित लोगों के संपर्क में आने से बचें, साथ ही अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह से धोएं और कोशिश करें कि मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। इसके अलावा जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों से दूर रहें। ऐहतियात बरतने पर आप इस वायरस से बच सकते हैं।



यात्रा के दौरान किसी भी तरह के जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
इसके अलावा सिंगल यूज मास्क को इस्तेमाल करने के तुरंत बाद फेक दें।
पूरी तरह से पका हुआ खाना ही खाएं।
बीमार पड़ने पर अगर आप किसी डॉक्टर को दिखाते हैं तो उसे अपने पुराने अथवा आने वाला यात्रा की जानकारी अवश्य दें।
डायबिटीज और निमोनिया के रोगी बरतें अधिक सावधानियां।
कोरोना वायरस बड़ी ही तेजी से दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार रहा है। यह वायरस सार्स से भी अधिक शक्तिशाली बताया जा रहा है, साथ ही यह आसानी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। कम इम्युनिटी होने की वजह से लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं, ऐसे में डायबिटीज और निमोनिया के मरीजों को अलर्ट हो जाने की जरूरत है। इन दोनों ही बीमारियों में लोगों का इम्युन सिस्टम कमजोर पड़ जाता है। इसके अलावा छोटे बच्चों और बूढ़ो को भी सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है क्योंकि बाकियों की तुलना में बच्चे और बूढ़े ज्यादा जल्दी किसी भी बीमारी के घेरे में आते हैं।


Comments