बॉलीवुड : छपाक और तानाजी में कौन किस पर पड़ा भारी, जानिए


साल 2020 के दूसरे हफ्ते यानी की 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं थी। यह दोनों ही फिल्में अपनी कहानी और सितारों की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई थीं। ये दोनों फिल्में अजय देवगन की तानाजी द अनसंग वॉरियर और दीपिका पादुकोण की छपाक हैं। इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। अभी तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो इन दोनों सुपरस्टारों की फिल्में दर्शकों को सिनेमाघर खींचने में कामयाब रही हैं।



बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक छठे दिन 'तानाजी' ने 15.50 से 16 करोड़ तक का कलेक्शन किया। इस तरह से अजय की फिल्म ने अब तक करीब 104 करोड़ का कलेक्शन किया।


वहीं दीपिका की 'छपाक' फिल्म की बात करें तो इसने छठे दिन करीब 2 से 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया।



Comments