बैंक हौलिडे : जनवरी में कई दिन बंद रहेंगे बैंक


नया साल यानी 2020 का आगाज हो चुका है।  इस नए साल के पहले दिन देशभर (1 जनवरी) में बैंकों की छुट्टी रही।  वहीं इस महीने की बात करें तो देश के अलग-अलग हिस्‍सों में बैंक कई दिन बंद रहेंगे।  ऐसे में जरूरी है कि आप बैंकिंग से जुड़े काम छुट्टियों के हिसाब से निपटा लें। 


2 जनवरी को यानी आज गुरु गोबिंद सिंह जयंती की वजह से पंजाब में अधिकतर बैंक बंद हैं।  वहीं न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की वजह से आइजोल में भी बैंकों में कामकाज नहीं हो रहा है। 



7 और 8 जनवरी को भी इंफाल के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।  इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख यूनियनों ने 8 जनवरी 2020 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है।  बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल की स्थिति में देशभर के बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। 


14 जनवरी को गुजरात में मकर सक्रांति की वजह से बैंक बंद रहेंगे।  26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को वसंत पंचमी पर देश के कई राज्‍यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 


 


Comments