अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने की टीबी कार्यक्रम की समीक्षा

जयपुर, राजस्थान।


अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने की टीबी कार्यक्रम की समीक्षा



आज राज्य के समस्त जिला क्षय रोग अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने टीबी कार्यक्रम के सभी टारगेट की विस्तृत समीक्षा की। सिंह ने इस अवसर पर टीबी रोग के उन्मूलन हेतु निजी क्षेत्र की सहभागिता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक है कि राज्य के समस्त निजी उपचार ले रहे रोगियों को नोटिफाई किया जाए। इसके लिए सभी निजी चिकित्सकों की 15 फरवरी से पूर्व सेंसिटीज़शन वर्कशॉप जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाए एवं रोगियों के आउटकम के कम लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले जिलो को नोटिस दिया जाए।
मासिक लक्ष्यों की समीक्षा राज्य स्तर पर की जाये और लक्ष्य अनुरूप कम लक्ष्य प्राप्ति वाले ज़िलों की सूची मासिक रूप से अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय को भेजी जाए।
एड्स के परियोजना निदेशक राज्य के समस्त सिबिनाट साइट्स पर एच आई वी की जांच सुविधा उपलब्ध कराएं।
मिशन निदेशक नरेश ठकराल ने इस अवसर पर टीबी कार्यक्रम के तहत निजी क्षेत्र की सहभागिता बढाने हेतु प्रत्येक चिकित्सक से व्यक्तिगत चर्चा कर नोटिफिकेशन बढाने के प्रयास करने के निर्देश दिए एवम आईएमए का सहयोग लेते हुए कार्यशाला आयोजित करे।
इस अवसर पर राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद गर्ग, उप राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ पुरषोत्तम सोनी, डॉ आर पी डोरिया निदेशक एड्स, डॉ रवि शर्मा, डॉ आर एस छिप्पी, डॉ मोती आसनानी, डॉ तरुण पाटनी आदि ने भी कार्यक्रम की समीक्षा की।



Comments