अजमेर : शिशु रोग विभाग की व्यवस्थाएं हैं दुरूस्त - डॉ. अनिल जैन

अज़मेर, राजस्थान।



जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग की व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं। इनका उपयोग मरीज एवं उनके परिजन लेकर लाभान्वित हो रहे है।


सामूहिक चिकित्सालय संघ के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि शिशु रोग विभाग में अधिकतर उपकरण ठीक है और अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर रहे है। मरीज इन उपकरणों से उपचार प्राप्त कर रहे है। इस विभाग में नियमित सफाई रहती है। सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी होने पर उसे संज्ञान में आते ही दूर कर दिया जाता है। बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार किया जाता है। इसके लिए मौके पर ही पृथ्करण किया जाता है।


उन्होंने बताया कि रखरखाव एवं रिनोवेशन से संबंधित कार्यों का बजट सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्थानान्तरित किया गया है। इससे विभाग के रखरखाव की कमियों को भी शीघ्र ही दूर किया जाएगा। मरीज चिकित्सालय की व्यवस्थाउपचारदवाईयों एवं उपकरणों से पूर्णतया संतुष्ट है।


Comments