अजमेर : पंचायत आम चुनाव का तृतीय चरण का मतदान कल

अजमेर, राजस्थान l 


मतदान  प्रातः 8 से सायंकाल 5 बजे तक 


मतदान दल पूरी सुरक्षा के साथ रवाना


चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण 



पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण का मतदान बुधवार 29 जनवरी को प्रातः 8 से सायंकाल 5 बजे तक होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान दल आज पूरी सुरक्षा के साथ पॉलोटेक्निक कॉलेज से अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।


    जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आज प्रातः से ही पॉलोटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात मतदान दल के अधिकारी चुनाव सामग्री प्राप्त कर अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए। पॉलोटेक्निक कॉलेज में  मतदान दलों को प्रशिक्षणसामग्री आदि देने की व्यवस्था करने के फलस्वरूप मतदान दलों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।


    जिला निर्वाचन अधिकारी  ने पॉलोटेक्निक कॉलेज पहुंचकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया व निगरानी रख समय पर मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित की। उन्होंने मतदान दल अधिकारियों को कहा कि वे मतदान कार्य को स्वंतत्रनिष्पक्ष व त्रुटिरहित चुनाव सम्पन्न कराएं। मतदान दलों की सहायतार्थ प्रत्येक क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट व एरिया मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे इनसे सम्पर्क कर सकते हैं। मतदान स्थल पर पानी सहित मूलभूत सुविधाओं के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पूरे जिले में शांति पूर्वक तरीके से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन्होंने मतदान दलों को विश्वास दिलाया कि वे बिना किसी चिंता के अपने चुनाव कर्तव्य को सही अंजाम दें। 


    उन्होंने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति किशनगढ की 33 ग्राम पंचायतों के 144 मतदान बूथों के लिए मतदान दल रवाना हुए। तृतीय चरण के लिए पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। तृतीय चरण में शामिल ग्राम पंचायतों के उप सरपंच पद के लिए चुनाव गुरूवार 30जनवरी को होंगे।


 



Comments