अजमेर : बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

अजमेर, राजस्थान।



बीस सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तर समिति की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।


बैठक में जिन विभागों की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नही है। उन्हें विशेष प्रयास कर शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए गए। विभागीय लक्ष्यों में टीकाकरणअनुजा निगमएनआरएलएम तथा जलदाय विभाग के उपलब्धि लक्ष्य के अनुरूप नही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी माह में शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें।


बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी पुष्पा सिंह ने विभिन्न लक्ष्यों में अब तक हुई उपलब्धि की जानकारी दी। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 



Comments