विषम परिस्थितियों में भी सेवा में अग्रणी लायंस, शर्मा प्रान्तपाल की सदभावना यात्रा सम्पन्न

विषम परिस्थितियों में भी सेवा में अग्रणी लायंस, शर्मा
प्रान्तपाल की सदभावना यात्रा सम्पन्न



अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा लायंस क्लब अजमेर की सदभावना यात्रा अनेक सेवा कार्यो के साथ मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में संपन्न हुई । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो एवम गतिविधियों से अवगत कराने के लिए अधिकारिक यात्रा कराई गई। क्लब अध्यक्ष लायन बी एन अरोरा ने स्वागत भाषण दिया। क्लब सचिव भानु इसरानी ने क्लब द्वारा किये गये सेवा गतिविधियों की जानकारी देते हुए सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । कोषाध्यक्ष विष्णु तापड़िया ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन मोहिनी इसरानी ने की । मुख्य अतिथि का अभिवादन पत्र लायन रामकिशोर गर्ग ने पढ़ा । इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा कार्य करते रहना लायंस की पहचान है । आप को जो दायित्व सौपा गया उसे हर माहौल में कामयाबी की ओर ले जाओ । उन्होंने श्रीराम का उदाहरण देते हुए कहा कि राज संभालते तो सिर्फ महाराज कहलाते । 14 वर्ष के वनवास को सहर्ष स्वीकार कर चुनोतियो का सामना करते हुए भगवान श्री राम बने । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी एवम कार्यक्रम संयोजक लायन रामिकशोर गर्ग भी मंचासीन थे । इस दरम्यान सेवा कार्यो के तहत   कच्ची बस्तियों में सर्दियों में बचाव हेतु जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वेटर एवम कंबल, लायंस क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन, लायन हरीश गर्ग की ओर से दो अलमारी, लायन अरुणा माथुर की ओर से सिलाई मशीन, लायन अशोक जैन की ओर से मेडिकल उपकरण मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किये गए । इस अवसर पर आबूरोड से पधारी प्रान्त की प्रथम महिला लायन मनीषा शर्मा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया । प्रान्तपाल ने लायन एम के रॉय, लायन रमाकांत बाल्दी, लायन पुरषोत्तम असुदानी, लायन जे के जैन, लायन अर्जुनदास टेवानी, लायन डॉ पी के शर्मा, लायन ओ एस माथुर को मल्टीपल से प्राप्त एप्रीसेटेड सर्टिफिकेट प्रदान किये । आभार संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी ने व्यक्त किया ।



इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग, लायन ओ एल दवे, लायन आर के अजमेरा, संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल विजयवर्गीय, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, लायन कमल शर्मा, लायन सुनीता शर्मा, लायन इंदु टाँक, लायन आभा गांधी, लायन राकेश शर्मा, लायन नंदलाल पोखरना,लायन गजेंद्र पंचोली सहित विभिन्न कलब्स से पधारे पदाधिकारी, लायन सदस्य, केबिनेट सदस्य एवम अन्य लोग उपस्थित थे ।


Comments