विधानसभा चुनाव : झारखंड में दूसरे चरण में 20 सीटों पर हुई वोटिंग


झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 सीटों पर शनिवार को मतदान किया गयाl कुछ जगह को छोड़कर सभी सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआl शाम पांच बजे तक कुल 64.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गयाl दूसरे चरण में पूर्वी जमशेदपुर की सीट सबसे अहम मानी जा रही हैl बीजेपी की तरफ से जहां इस सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास उम्मीदवार हैं तो उनके सामने उनकी ही सरकार में मंत्री रहे सरयू राय हैंl वहीं कांग्रेस की तरफ से गौरव वल्लभ चुनावी मैदान में हैंl


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक कुल 64.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गयाl उन्होंने बताया कि कई जगह छिटपुट घटनाएं देखने को मिली लेकिन अन्य सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुईl हालांकि सिसई, खूंटी के अटकी और चाईबासा में कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहाl सबसे ज्यादा 75.36 प्रतिशत मतदान नक्सल प्रभावित बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गयाl


 


Comments