ट्रिपल ए के जरिए आमजन तक पहुंचाई जाएंगी 24 तरह की होम्योपैथिक दवाएं

जयपुर, राजस्थान l 


चिकित्सा मंत्री ने की प्रदेश में पहला सरकारी होम्योपैथी कॉलेज खोलने की घोषणा



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि अन्य चिकित्सा पद्धतियों के साथ लोगों में होम्योपैथी के प्रति भी विश्वास बढ़ रहा है। यही वजह है कि सरकार ने 24 तरह की होम्योपैथी दवाओं को 'ट्रिपल ए' यानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम के जरिए आमजन तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके लिए सभी कार्यकताओं को पहले प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। 


डॉ. शर्मा बुधवार को सुबोध कॉलेज में 'होम्योपैथी के सार्वजनिकरण' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अगले बजट में राज्य में एक सरकारी होम्योपैथी कॉलेज खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना 'निरोगी राजस्थान' बनाने का है। विभाग इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। 


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में प्रदेश में 'निःशुल्क दवा योजना' की शुरुआत की थी। आज देश के 16 राज्यों में प्रदेश सर्वोच्च पायदान पर काबिज है। उन्होंने कहा कि सरकार निःशुल्क जांच योजना को भी और मजबूत बनाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन को स्वस्थ रखने के हरसंभव प्रयास कर रही है। सरकार आमजन को चिकित्सा अधिकार दिलाने के लिए भी प्रतिबद्ध है और अगले बजट में 'राइट टू हैल्थ' बिल भी विधानसभा में लाएगी। 


उन्होंने कहा कि विभाग होम्योपैथी सहित सभी पैथियों में नवाचार कर रहा है। सरकार ने प्रदेश में हुक्का बार, ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाकर युवाओं को लती होने से बचाने का काम किया है। यही नहीं प्रदेश के 1 करोड़ 14 लाख युवा नशा नहीं करने की शपथ भी ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान को भी सरकार ने एक मुहीम की तरह ही लिया और गत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों ने करीब 18 हजार यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर 1 लाख 75 हजार युवाओं ने रक्तदान का संकल्प भी लिया।



इससे पहले शासन सचिव आयुष विभाग, गायत्री राठौड़ और कॉलेज और स्कूली शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड ने भी संबोधित किया। यह कार्यक्रम निदेशालय होम्योपैथी और ऊषा (अपलिफ्टमेंट ऑफ सोसायटी विद होलिस्टिक एंड होम्योपैथिक एप्रोच) संगठन के सहयोग से आयोजित किया गया था। 


 


Comments