स्थानान्तरित कार्मिक आवश्यक दस्तावेजों व पत्रावलियों को कार्यग्रहण करने वाले कार्मिक को सुपुर्द करा कर ही होंगे कार्यमुक्त हो
जयपुर, राजस्थान
राज्य सरकार ने परिपत्र जारी कर विभागों एवं अनुभागों में किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के स्थानान्तरण होने पर उनके आवंटित कार्य से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों व पत्रावलियों को सूची सहित विवरण कार्यग्रहण करने वाले अधिकारी या कर्मचारी अथवा अन्य निर्देशित अधिकारी या कर्मचारी को सुपुर्द करा कर ही उक्त अधिकारी अथवा कर्मचारी को कार्यमुक्त करने के समस्त राजकीय विभागों, बोर्ड निगमों एवं आयोगाें को निर्देश दिये हैं।
परिपत्र के अनुसार इन निर्देशों की अवहेलना को गम्भीरता से लिया जाकर संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉंं. आर वेंकटेश्वरन ने बताया इससे पत्रावलियां व अन्य दस्तावेज व्यवस्थित रूप से मिल सकेंगे तथा कार्य में तीव्रता,पारदर्शिता व जवाब देहिता आयेगी ।
Comments
Post a Comment