सिन्धी संगीत समिति की प्रतियोगिताओ में आजाद पार्क में सम्मलित होने की अन्तिम तिथि 20 दिसंबर
सिन्धी संगीत समिति की प्रतियोगिताओ में आजाद पार्क में सम्मलित होने की अन्तिम तिथि 20 दिसंबर
अम्मा बाबा,वणन्दड जोडो,वणन्दड बार,छेज,लाडा सहित अनेक प्रतियोगिताऐं होगी
अजमेर। 18 दिसम्बर, 2019
सिन्धी संगीत समिति सिन्धी अजमेर की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि सिन्धी संगीत समिति के तत्वावधान में आगामी 22 दिसम्बर रविवार को आजाद पार्क में सांयकाल 5.00 बजे से सिन्धी गीत संगीत के कार्यक्रम में सिन्धी भाषी लोगो के लिए अम्मा बाबा,वणन्दड बार,वणन्दड जोडो सिन्धी छेज डांडिया,सिन्धी लाडा सहित अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर रात्रि 8 बजे तक निर्धारित की गई है।आजाद पार्क में सिन्धी संगीत समिति के द्वारा 6 ठा विशाल सिन्धी मेला आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर उपरोक्त वर्णित प्रतियोगिताओ में सम्मलित होने के लिए भगवान वरलानी,राजा ठारवानी,हरीश गिदवानी,रमेश चेलानी से समपर्क कर अपना नाम लिखवाया जा सकता है।प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया है कि आजाद पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारम्भ सिन्धी साधू मण्डल के सन्तो महात्माओ के कर कमलो द्वारा पूज्य झेलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके एवं आकाश में गुब्बारे छोडकर अतिथियो द्वारा किया जायेगा।आयोजन में सिन्धी भाषी लोगो के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिन्धी समिति के डिग्गी चौक स्थित कार्यालय में प्रतियोगी अपना नाम लिखवा सकते है।
उक्त जानकारी रमेश लालवानी प्रचार कमेटी सचिव द्वारा दी गयी।
Comments
Post a Comment