सर्व ईसाई महासभा ने बनाया स्थापना दिवस

अजमेर, राजस्थान l 


सर्व ईसाई महासभा ने बनाया स्थापना दिवस 




आज 2 दिसंबर को ईसाई समुदाय के सामाजिक संगठन सर्व ईसाई महासभा राजस्थान के पदाधिकारियों ने महासभा का स्थापना दिवस मनाया l 



इसी क्रम में सर्व ईसाई महासभा राजस्थान की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सीमा बैप्टिस्ट के नेतृत्व में महिलाओ ने करुणालय आश्रम जाकर खाद्य सामग्री, गर्म (वूलन) कपडे, कम्बल, साड़ी आदि सामान भेंट किये l 



इसके पश्चात् महिलाओ ने सीमा बैप्टिस्ट के नेतृत्व में मिशन गर्ल्स स्कुल के छात्रावास में रह रही बच्चियों को गर्म (वूलन) कपडे, सैनिटैरी नैपकिन, कपडे आदि सामान भेंट किये l  


टीम ए वाय एन न्यूज़ के साथ बात करते हुए सीमा बैप्टिस्ट ने बताया की उन्होंने अपना जीवन मानव सेवा व समाज सेवा के लिए समर्पित कर रखा है, उन्होंने बताया की उनके इस कार्य में उनके पति रिचर्ड बैप्टिस्ट व अन्य समाज बंधू भी उनका भरपूर सहयोग करते है l गौरतलब है की सीमा बैप्टिस्ट शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के साथ साथ सर्व इसाई महासभा राजस्थान की महिला प्रोकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भी है व इसी के साथ उनकी गिनती समाज के गणमान्य लोगो में की जाती है l 


ए वाय एन न्यूज़ के फेसबुक पेज पर इस खबर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे l  


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3306296369441606&id=950074058504387


Comments