सर्दी में सेहत का ध्यान रखना जरूरी - डॉ सक्सेना ने की निःशुल्क मधुमेह एवम फेफड़े की जांच

सर्दी में सेहत का ध्यान रखना जरूरी - डॉ सक्सेना
निःशुल्क मधुमेह एवम फेफड़े की जांच



अजमेर ।


बदलते मौसम में सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है । सर्दी में कुछ ज्यादा ही सावधानी रखना आवश्यक है । हवा में गुणवत्ता की कमी एवम बढ़ते प्रदूषण से एलर्जी हो जाती है । आंखों में इन्फेक्शन, गले मे खरास व खांसी हो जाती है । ऐसे समय मे दवा से ज्यादा खानपान व व्यायाम का विशेष ध्यान रखे । उक्त बात मधुमेह विशेषज्ञ डॉ रजनीश सक्सेना ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा गुलमोहर कॉलोनी, वैशालीनगर स्थित गुलमोहर पार्क में आयोजित निःशुल्क मधुमेह एवम फेफड़ो की क्षमता की निःशुल्क जांच शिविर में कही । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि उक्त शिविर अजयमेरु डाइबिटीज़ सोसाइटी एवम अरोड़ा अस्थमा केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश बोहरा ने बताया कि शिविर में मधुमेह विशेषज्ञ डॉ रजनीश सक्सेना एवम उनकी प्रक्षिशित एवम अनुभवी टीम ने सेवाएं दी । अजयमेरु डाइबिटीज़ सोसाइटी के महासचिव सी पी कटारिया ने बताया कि शिविर में मधुमेह जांच के साथ साथ उक्त रक्तचाप व निम्न रक्तचाप की भी जांच की गई एवम समुचित उपचार व परामर्श दिया गया । शिविर में 86 व्यक्तियों की जांच के गई एवम 21 डाइबिटीज़ के नए रोगियों की पहचान कर चिन्हित किये गए।  



क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा एवम उनकी टीम ने 62 व्यक्तियों की स्पाईरोमैट्री जांच कर फेफड़ो की क्षमता की जांच कर परामर्श दिया । लूपिन कंपनी के विशेषज्ञ सुशील कुमार ने कंप्यूटरीकृत मशीनों द्वारा व्यक्तियों की फेफड़ो की क्षमता की जांच की । इस अवसर संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी,लायन कैलाश अग्रवाल, लायन आभा गांधी, योगेंद्र टाँक, रमेश धाबाई, राजेश यादव, जफर अहमद, रजनीश टाँक सहित अन्य  मौजूद थे । अंत मे गुलमोहर पार्क समिति के अध्यक्ष मिलाप चंद रांका ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


Comments