सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता से कर रही है कार्य - चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग

आरबीएम चिकित्सालय में नवीन एक्स-रे मशीन एवं रक्त वाहनी का लोकार्पण 

आगामी वर्ष भरतपुर में खुलेंगे 10 जनता क्लिनिक

 



तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य कर रही है। राज्य में 31 नये मेडीकल कॉलेज खोलने की कार्य योजना तैयार कर ली है, साथ ही प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतर उपचार की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

 

डॉ. गर्ग रविवार को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई रक्त वाहिनी एवं भामाशाह द्वारा प्रदान की गई नवीन एक्स-रे मशीन के लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल को संभाग का राज्य स्तरीय चिकित्सालय बनाया जायेगा ताकि रोगियों को जयपुर नहीं जाना पड़े। चिकित्सालय के लिए दानदाताओं के सहयोग से आगामी दो माह में नई सी-आर्म मशीन मुहैया कराई जायेगी जिससे हड्डी रोगों के ऑपरेशन आसानी से हो सकगें। इसके अलावा एमआरआई एवं नई सीटी स्कैन मशीन भी आगामी वर्ष में उपलब्ध करा दी जायेगी।


 

चिकित्सा राज्य मंत्री ने एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने पर भामाशाह डॉ. अशोक गर्ग का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि नई मशीन आने के बाद रोगियों को समय पर एक्स-रे नहीं होने की समस्या से निजात मिल जायेगी। भरतपुर में आगामी वर्ष में 10 जनता क्लिनिक शुरु होगी। यदि आवश्यक हुआ तो इन क्लिनिकों के भवन के लिए विधायक निधि से राशि मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने अस्थि रोग विशेषज्ञों को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि सी-आर्म मशीन को जान-बूझकर खराब किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्हाेंने कहा कि हम सब को मिलकर यह प्रयास करना होगा कि चिकित्सालय में आने वाले गरीब व पीडित रोगियों को उचित उपचार मिले। उन्होंने डॉ. अशोक गर्ग एवं डॉ. अशोक गुप्ता से आग्रह किया कि वे मिलकर अस्पताल को सी-आर्म मशीन उपलब्ध करवायें।

 

भरतपुर मेडीकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रचना नारायण ने विश्वास दिलाया कि चिकित्सालय में अधिकतम चिकित्सा सुविधाऎं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार के साथ दानदाताओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। चाईल्ड वेलफेयर हॉस्पीटल के प्रबन्धक डॉ. अशोक गर्ग ने कहा कि उन्होंने गरीब रोगियों की सेवा के लिए एक्स-रे मशीन चिकित्सालय को उपलब्ध कराई है। 

 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह, कार्यवाहक प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. रूपेन्द्र झा सहित चिकित्सालय के सभी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

डॉ. गर्ग ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर एक्स-रे एवं रक्त वाहिनी का लोकार्पण किया और रक्त वाहिनी में दो रक्त दाताओं द्वारा किये रक्त दान के लिये उनका आभार व्यक्त किया।


 

Comments