रन फोर निरोगी राजस्थान में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - जिला कलक्टर

अजमेर, राजस्थान।


वर्ष एकफैसले अनेक



अजमेर, 18 दिसम्बर। वर्तमान शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले भर में ''वर्ष एक - फैसले अनेक'' के तहत कार्यक्रमों का शुभारम्भ 20दिसम्बर को प्रातः रन फोर निरोगी राजस्थान दौड़ से होगा। जिसमें 2हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेकर निरोगी राजस्थान का संदेश देंगे। समस्त अधिकारी कार्यक्रम में संबंधित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।


कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बुधवार को जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन कर संबंधित विभागों को तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत आयोजित होने वाले रन फोर निरोगी राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में बताया गया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 20 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे पहला सुख निरोगी काया थीम पर रन फोर निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। यह दौड पटेल मैदान से नई चौपाटी तक होगी। दौड़ में पुलिस,सीआरपीएफ, हाडी रानी बटालियन,निजी विद्यालय, कारागार प्रशिक्षण,एनसीसी, स्काउट, आईटीआई,महाविद्यालय, सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केन्द्र सहित स्वयं सेवी संगठनों के 2 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी प्रातः 7बजे पटेल मैदान पहुंचेंगे। दौड़ के समापन स्थल नई चौपाटी खरमोर पोइंट पर प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी जाएगी।


उन्होंने बताया कि रन फोर राजस्थान के लिए नगर निगम को पटेल मैदान पर साफ सफाई,लाइनिंग, माईक व्यवस्था के साथ मैराथन के समस्त रूट पर लाईनिंग करने, समापन स्थल खरमोर पोईंट पर स्टेज बनाने, तीन ई रिक्शा की व्यवस्था करने संबंधी कार्य सौंपे गए। चिकित्सा विभाग को एम्बूलेंस मय चिकित्स दल की व्यवस्था करने,नारे लेखन एवं बैनर बनवाने तथा निरोगी राजस्थान की शपथ दिलाने,यातायात पुलिस को मैराथन रोड पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने,जिला खेल अधिकारी को समस्त विभागों से सामंजस्य स्थापित करने मैराथन के लिए मशाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मैराथन के प्रभारी जिला खेल अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर डेयरी, प्राइेवेट स्कूल ऑनर एसोसिएशन, जिला शिक्षा अधिकारी को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गई।


 बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल वर्मा, सुरेश कुमार सिंधी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments