राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल
पक्ष में 125 व विपक्ष में 105 वोट
आज यानी बुधवार को राज्य सभा से भी नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया हैl इस तरह से संसद के दोनों सदनों से बिल पास हो गया और मोदी सरकार ने एक और इतिहास रच दियाl राज्य सभा में इस बिल के पक्ष में 125 और विरोध में 105 वोट पड़ेl केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दोपहर 12 बजे राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल को पेश कियाl जिसके बाद इस बिल पर उच्च सदन में चर्चा हुईl चर्चा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में सदस्यों को उनके सवालों का जवाब दिया जिसके बाद राज्यसभा में यह ऐतिहासिक बिल पास हो गयाl
वोटिंग से पहले उच्च सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगभग 6 घंटों तक बहस हुईl इस बहस के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के सदस्यों के हर सवाल का जवाब दियाl उन्होंने ये भी बताया कि बिल में मुसलमानों को क्यों नहीं शामिल किया गयाl उन्होंने बताया कि देश के मुसलमानों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैl बिल में नागरिकता लेने का नहीं देने का प्रावधान हैl
वहीं इस बिल के पास होने के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देशवासियों को बधाई दी है उन्होंने कहा है कि, राज्य सभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 के पारित होने पर सभी को बधाईl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम लिया गयाl भारत के पड़ोस से धार्मिक रूप से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करेगाl
Comments
Post a Comment