राज्यपाल आज आएंगे अजमेर, एमडीएस विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में लेंगे भाग
अजमेर, राजस्थान
राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार 3 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय पहुंचेगे। वे यहां प्रातः 11.30 बजे विश्वविद्यालय के नवें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात वे 3.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
राज्यपाल कलराज मिश्र की मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा के दौरान कानून, शान्ति एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के लिए रूपनगढ़ की उपखण्ड मजिस्ट्रेट अंजु शर्मा एवं तहसीलदार मोहन सिंह राजावत, जिला आबकारी अधिकारी राजेश गोयल, उप महानिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्रांक भगवत सिंह राठौड़, राजस्व मण्डल की उप रजिस्ट्रार प्रिया भार्गव, तहसीलदार अजमेर प्रिति चौहान एवं अजमेर डिस्कॉम के सविच प्रशासन एन.एल.राठी को अलग-अलग स्थानों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Comments
Post a Comment