राजस्थान : शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की संभावित तिथियों, प्रक्रिया के बारे में ली बैठक

अध्यापक पात्रता परीक्षा 'रीट' का होगा जल्द आयोजन



जयपुर, 19 दिसम्बर।  शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अध्यापक पात्रता परीक्षा 'रीट' जल्द से जल्द करवाने के लिए अधिकारियों को परीक्षा संबंधित समस्त प्रक्रिया त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राज्य के शिक्षित एवं पात्र बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।


डोटासरा ने गुरूवार को शासन सचिवालय में अध्यापक पात्रता परीक्षा 'रीट' की तैयारियो के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए परीक्षा के पैटर्न, पाठ्यक्रम, संभावित तिथियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियाें को यह भी निर्देश दिए कि 'रीट' परीक्षा के अंतर्गत राजस्थान के पात्र अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर मिले, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। 



शिक्षा मंत्री ने अध्यापक पात्रता परीक्षा जल्द करवाए जाने के लिए रोड मैप बनाकर कार्यवाही करने की हिदायत भी दी। उन्हाेंने कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कैसे विभाग में विषय विशेषज्ञ शिक्षकाें की भर्ती अधिक से अधिक हो, इस पर भी विचार किया जाए। बैठक में शिक्षा विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।


 


Comments