राजस्थान : प्रदेश के नर्सेज छात्र-छात्राओं ने चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया
जयपुर, 19 दिसंबर।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जीएनएम एवं एएनएम प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने उनकी समस्याओं का त्वरित निवारण करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
डॉ. शर्मा के राजकीय निवास पर गुरूवार को बड़ी संख्या में आए जीएनएम एवं एएनएम छात्र-छात्राओं ने सैलेबस के अनुसार उनका समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने पर चिकित्सा मंत्री का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जीएनएम एवं एएनएम प्रशिक्षण केन्द्रों का समय पहले प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक था।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार ने राजस्थान को निरोगी बनाने का संकल्प लिया है। निरोगी राजस्थान अभियान को सफल बनाने में आप सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश में ऎसा वातावरण तैयार करना है जिससे कि लोग रोगों के बारे में जागरूक रहे और बीमार नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प ले तभी यह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सफल होगा और स्वस्थ राजस्थान का सपना साकार होगा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि आम आदमी अपनी दिनचर्या में स्वास्थ्य, शारीरिक श्रम, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेगा तभी राजस्थान स्वस्थ और समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों में महिला एवं पूरूष को स्वास्थ्य मित्र बनाएंगे जो लोगों को रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे।
Comments
Post a Comment