राजस्थान में आबकारी आयुक्त ने 19 आबकारी अधिकारियों को थमाये नोटिस

जयपुर, राजस्थान 


 

लक्ष्य से कम राजस्व अर्जित करने पर की कार्यवाही

 


आबकारी विभाग ने विभागीय अधिकारियों द्वारा राजस्व लक्ष्य के अर्जन में ढिलाई बरतने पर 19 जिलों के आबकारी अधिकारियों को नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
 

आबकारी आयुक्त बिष्णुचरण मलिक ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी चुरू, झुन्झुनू, झालावाड़, राजसमंद, चितौड़गढ़, दौसा, करौली, जैसलमेर, प्रतापगढ, बाड़मेर, धौलपुर, जोधपुर, नागौर, अलवर, पाली, कोटा, टोंक, भरतपुर एवं जालोर से आंवटित राजस्व लक्ष्यों के विरूद्ध काफी कम राजस्व अर्जित करने के कारण नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है तथा समस्त स्रोतों से आय अर्जन कर 31 दिसंबर 2019 तक आंवटित राजस्व लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्री मलिक ने बताया कि साथ ही सम्बन्धित जोनल अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर  को प्रभावी पर्यवेक्षण कर राजस्व लक्ष्यों की शत् प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।


 

राजस्व लक्ष्यार्जन में ढिलाई पर कार्यवाही - 11 क्षेत्रों के खनि अभियंताओं को नोटिस जारी

 

 खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने विभागीय अधिकारियों द्वारा राजस्व लक्ष्य के अर्जन में ढिलाई बरतने पर 11 जिलों के खनि अभियंताओं को नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। 

 

खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने कोटपूतली, नागोर, अजमेर, जालोर, जैसलमेर, चुरू, प्रतापगढ, सलुम्बर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ एवं सवाईमाधोपुर खनि अभियन्ता एवं सहायक खनि अभियन्ताओं द्वारा राजस्व लक्ष्य के मुकाबले काफी कम राजस्व अर्जित करने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है तथा समस्त स्रोतों से आय अर्जन कर 31 दिसंबर 2019 तक आंवटित राजस्व लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ऎसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


Comments