पूर्व सांसद पप्पू यादव ने हैदराबाद में एनकाउंटर करने वाले पुलिसवालों को 50-50 हजार रु का इनाम देने का किया ऐलान


हैदराबाद में 25 वर्षीय पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गएl हैदराबाद पुलिस की लोग चौतरफा तारीफ़ कर रहे हैं, उन्हें मिठाईयां खिला रहे हैं तो वहीं इन आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले हैदराबाद पुलिस के जवानों को पुरस्कार के तौर पर 50-50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगाl यह ऐलान जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया हैl





पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, https://twitter.com/pappuyadavjapl/status/1202802080282316800 देर आए, दुरुस्त आएl बलात्कारियों का यही अंजाम होना चाहिएl फैसला ऑन द स्पॉट! यह नजीर बनेगा, लेकिन उन बेटियों का जिनके अपने घरों में यौन शोषण करते हैं उनका एनकाउंटर कैसे होगा? चिन्मयानंद, कुलदीप सिंह सेंगर, राम रहीम, आसाराम का एनकाउंटर उदाहरण बनेगाl


 


Comments