नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 59 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई


नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगीl सीएए को लेकर 59 याचिकाएं दाखिल की गई है, जिसपर सीजेआईएस ए बोबड़े, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्य कांत की बेंच सुनवाई करेगीl याचिकाकर्ताओं में कांग्रेस के नेता जयराम रमेश, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, TMC की महुआ मोइत्रा, RJD के मनोज झा, जमीयत उलेमा ए हिंद, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग शामिल हैंl



ज्यादातर याचिकाओं में धर्म के आधार पर शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले कानून को संविधान के खिलाफ बताया गया हैl सुप्रीम कोर्ट में सर्दी की छुट्टी से पहले कामकाज का बुधवार को आखिरी दिन हैl ऐसे में याचिकाकर्ताओं की कोशिश कानून पर रोक हासिल करने की होगीl याचिकाओं पर सुनवाई सुबह 11:30 बजे के करीब होगीl


 


Comments