नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, आज राज्यसभा में पेश होगा बिल


नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया l नागरिकता संशोधन बिल आज यानी बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगाl बिल पेश होने के बाद बुधवार को ही राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा होगीl भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 10 और 11 दिसंबर को अपने राज्यसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया हैl सरकार की कोशिश है कि इस बिल को राज्यसभा से भी जल्द से जल्द पास करवा लिया जाएl



राज्यसभा में इस बिल को पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगाl राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून का रूप ले लेगाl



देर रात तक चली चर्चा के बाद इस बिल पर मतविभाजन हुआl वोटिंग के बाद बिल के पक्ष में 311 वोट पड़ें जबकि विपक्ष में 80 सासंदों ने मतदान कियाl बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमित शाह की सराहना कीl


https://twitter.com/narendramodi/status/1204108071611461632


https://twitter.com/narendramodi/status/1204107928233340932


Comments