कार्यशाला आयोजित कर दिया स्वच्छता का संदेश

अजमेर, राजस्थान 



लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण में अजमेर को अच्छी रैंकिंग मिले एवम आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत वैशालीनगर स्थित प्रेम उद्यान में आयोजित कार्यशाला में घरों में काम करने वाली बाइयो, सफाई कर्मियों, घरेलू महिलाओ को स्वच्छता के बारे में समझाया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन सुनील शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर लायन गजेंद्र पंचोली ने कचरा निस्तारण के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही होम कम्पोस्टिंग करने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नही करने, सूखा- गीला कचरा अलग अलग डालने आदि के बारे में जानकारी दी । श्री पंचोली ने कहा कि सभी के प्रयास से ही अजमेर स्वच्छता में अव्वल आ सकता है । नगर निगम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं को कार्यशाला के माध्यम से समझाईश करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया । उल्लेखनीय है कि भारत के 100 स्मार्ट सिटी में शुमार अजमेर का पिछली दफा 266 वी रेंक आई । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अजमेर की रैंकिंग 100 के अंदर लाने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है । इस अवसर पर सेक्टर 3 के वाशिन्दे, वैशालीनगर के रहवासी काफी संख्या में मौजूद थे । अंत मे विकास समिति के सचिव वज़ीर शेवारमानी ने आभार व्यक्त किया । कार्यशाला में लायन आभा गांधी, लायन संतोष पंचोली, मुकेश माथुर, राजेश मोटवानी, रजनीश टाँक, विनोद माथुर, नरेश आइसदासवाणी, निकिता, सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।


Comments