कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप - भाजपा अर्थव्यवस्था, कश्मीर और नार्थ ईस्ट से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगा रही है


आज यानी शुक्रवार को लोकसभा सत्र शुरू होते ही भाजपा की महिला सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोल दियाl केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की महिलाओं का अपमान किया है और वो संसद से माफी मांगेंl दरअसल कल झारखंड में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी कहते थे मेक इन इंडिया और अब देश में हर जगह रेप इन इंडिया हो गया हैl राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि मोदी जी कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन यह नहीं बताते कि बीजेपी के विधायकों से बेटी बचाओl


इस बयान के बाद आज जैसे संसद का सत्र आरंभ हुआ तो एक तरफ महिलाओं सांसदों की अगुवाई करती स्मृति ईरानी दिखीं तो वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा कीl लेकिन एक ओर जहां संसद में बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही थी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना विडियो जारी किया जिसमें मोदी देश की राजधानी को रेप कैपिटल बोल रहे थेl


राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि जहां तक माफ़ी मांगने का सवाल है तो मैं इनसे कभी माफ़ी नहीं मांगूंगाl उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने नार्थ इस्ट को जलाया है सबसे बड़ा मुद्दा यह हैl इस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए नरेन्द्र मोदी और बीजेपी मुझे पर हमला बोल रहे हैंl


राहुल गांधी ने कहा, एक भी राज्य नहीं जहां बीजेपी की सरकार है और महिलाओं पर अत्याचार ना हो रहे होंl उन्नाव की घटना में बीजेपी के विधायक शामिल हैं लेकिन मोदी जी ने एक शब्द नहीं बोलाl राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, मोदी जी हिंसा करवाते हैं, पूरे देश में हिंसा हो रही है, कश्मीर में हिंसा, नार्थ इस्ट में हिंसा लेकिन हिंसा पर एकशब्द नहीं बोलतेl


कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि नार्थ ईस्ट और अर्थव्यवस्था पर सरकार के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए सही मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैंl शनिवार को कांग्रेस देश बचाओ रैली के ज़रिए सरकार को अर्थव्यवस्था पर घेरने की तैयारी कर रही हैl


 


Comments