जयपुर : मसीह समाज ने मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
जयपुर, राजस्थान
आज जहाँ पूरी दुनिया क्रिसमस (प्रभु यीशु का जन्मोत्सव) बना रही है वहीँ राजस्थान के मसीह समाज के प्रमुख लोगो ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उनको क्रिसमस की शुभकामनाएं दी l 24 दिसंबर को समाज के प्रमुख लोगो ने मुख्यमंत्री गहलोत से उनके निवास पर देर शाम मिलकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी l
मुख्यमंत्री गहलोत को शुभकामनाएं देने वालो में बिशप ओस्वल्ड लुईस, फादर एडवर्ड ओलिवेरा, जस्टिन बोनिफेस, सिस्टर आर्लीन फ़र्नान्डिस, फादर रेमंड कोहिलो, रेव. भास्कर फ्रेडरिक आदि समाज के कई गणमान्य लोग शामिल थे l
Comments
Post a Comment