जयपुर बॉम्ब ब्लास्ट के गुनाहगारों को आज सुनाई जाएगी सजा
राजधानी जयपुर में करीब 11 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आज यानी शुक्रवार को दोपहर बाद 4 बजे विशेष कोर्ट 4 गुनाहगारों को सजा सुनाएगी। इससे पहले गुरुवार को दोषियों की सजा के बिन्दु पर बहस हुई। जयपुर बम ब्लास्ट कैसेज की विशेष अदालत के जज अजय कुमार शर्मा, प्रथम ने बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलीलों को सुना। इस दौरान बचाव पक्ष ने जहां कोर्ट से दोषियों के प्रति नरमी बरते जाने की अपील की, वहीं अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। इस दौरान सभी 4 दोषियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। अब आज शुक्रवार को शाम 4 बजे विशेष कोर्ट दोषियों को सजा सुनाएगी।
Comments
Post a Comment