ग्रैंड क्रिसमस कार्निवल 2019, स्पेशल चाइल्ड ने दी बेस्ट परर्फोमेंस
कालबेलिया नृत्य की बिखरी छटा
जयपुर, 25 दिसम्बर।
पॉश इंफोटेनमेंट एवं गज लक्ष्मी इवेंट कंपनी की ओर से बुधवार को मानसरोवर स्थित विलफ्रैड कॉलेज में ग्रैंड क्रिसमस कार्निवल- 2019 का आयोजन हुआ। चियर फॉर चैरिटी के लिए किए गए इस कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा ने आकर्षक नृत्य की छटा बिखेरी वहीं छोटे- छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मानसिक एव शारीरिेक रूप से कमजोर बच्चाें की विलक्षण डान्स प्रतिभा और बेस्ट परर्फाेमेंस को देखकर दर्शकाें ने दाताें तले उंगलिया दबा लीं। इन स्पेशल बच्चाें की स्फूर्ति और नृत्य देख कर लग ही नहीं रहा था कि यह बच्चे कभी ठीक से बोल और चल भी नहीं पाते थे । कार्निवल में डेनमार्क से आई सेलिब्रिटी बेले डांंसर उला रीना ने अपने डांस से माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम का आरंभ पूर्व मेयर विष्णु लाटा, जे.डे.डी.माहेश्वरी, संजय सरदाना, शिवराज एवं समाज सेविका पूनम खंगारोत ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
पंजाबी फोक सिंगर जित्ती जगजीत सिंह ने अपने गानोे से मौजूद सभी दर्शकों को बेहद आनंदित किया। स्टैंडअप कॉमेडियन करण हुडा ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में 5 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दी।
Comments
Post a Comment