दुष्कर्म व हत्याओं को लेकर मौन श्रंद्धाजलि अर्पित, दरिंदो को खुले आम फांसी की मांग

अजमेर, राजस्थान । 



टोंक जिले की मासूम व हैदराबाद की प्रियंका को श्रंद्धाजलि देने के लिए अजमेर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए ।



प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि देश की में महिलाओं  व बालिकाओं के साथ हो रहे बलात्कार व हत्या एवम अत्याचार के खिलाफ पूरे देश मे रोष है । इसी को लेकर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज, लायंस क्लब वेस्ट, लायंस क्लब शौर्य, लायंस क्लब उमंग, भारत विकास परिषद अजयमेरु, गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी, हिन्द सेवा दल सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की एवम अपना आक्रोश व्यक्त किया । सभा को संबोधित करते हुए रियाज़ अहमद मंसूरी ने कहा कि ऐसे कृत्य के लिए किसी को बख्शना नही, बल्कि खुले आम फांसी की सजा देना चाहिए । जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगे एवम अपराधी चार बार सोचे ।  इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व प्रान्तपाल ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राकेश शर्मा, लायन सुनीता शर्मा, आर के महावर, हरीश पालीवाल, राजेन्द्र मंगल, डॉ रोशन अली, रियाज़ अहमद मंसूरी, अभिलाषा विश्नोई, हनुमान गर्ग, अल्ताफ घोसी, अशोक टाँक,मोहन गुप्ता , ममता विश्नोई, सहित अनेक लोग मौजूद थे ।


Comments