डोम्स कंपाउंड में हुआ कैरोल्स गायन का आयोजन

अजमेर, राजस्थान।



डोम्स कंपाउंड जयपुर रोड अजमेर में दिनांक 19/12/19 को कैरल गायन का आयोजन किया गया। कंपाउंड के अध्यक्ष रवि विलियम ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशखबरी प्रत्येक घर में केरल गायन के द्वारा दी गई जिसमें कंपाउंड के सभी बच्चे बुजुर्ग और जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रवि विलियम, एजी लवण, अशोक कलसी, विलियम स्पीक, आशा विलियमसन, प्रतिभा पीटर, गीता लवण, राजेश आदि मसीह समाज के लोग उपस्थित रहे।



उक्त जानकारी अध्यक्ष रवि विलियम द्वारा दी गई।


Comments