डॉ. रघु शर्मा ने दी केकड़ी क्षेत्र को एक और सौगात, सावर बनी नई पंचायत समिति

जयपुर, राजस्थान l 



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने  अजमेर जिलें को एक नई पंचायत समिति और 13 नई ग्राम पंचायतों के गठन की सौगात दी है। डॉ. शर्मा के प्रयासों से केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सावर को नई पंचायत समिति घोषित किया गया है। इसके साथ ही जिलें में 13 नई ग्राम पंचायतें भी बनाई गई है।


पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर सावर को नई पंचायत समिति घोषित किया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद अब केकड़ी क्षेत्र में तीन पंचायत समिति केकड़ीसरवाड़ और सावर होगी। केकड़ी और सरवाड़ पंचायत समितियों को विभाजित कर सावर पंचायत समिति गठित की गई है। केकड़ी पंचायत समिति में अब 22, सरवाड़ में 26 और नवगठित सावर पंचायत समिति में 21 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।


पंचायत समितियों में होंगी ये ग्राम पंचायतें


     नवगठित सावर पंचायत समिति में सावरचितिवासटांकावासगोरधासदारामेहरू कलांपारागुलगांवधुन्धरीबाजटाकालेडा कंवरजीगिरवपुराघटियालीकुशायताआलोलीपिपलाजभाण्डावासआमलीसदारीनयागांव मीणा और बाढ़ का झौपड़ा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।


इसी तरह केकड़ी पंचायत समिति में अब कालेड़ा कृष्ण गोपालकोहड़ामोलकियाजूनियांलसाड़ियाबघेराकणोंजमेवदाकलांभंराईप्रान्हेड़ासरसड़ीनिमोदनायकीदेवगांव,  सलारीखवासकादेड़ाभीमडावासमानखण्डरामपालीअजगरा तथा लल्लाई ग्राम पंचायतें होंगी।


सरवाड़ पंचायत समिति में चान्दनाअरवड़भगवानपुरासूपांसांपलाशेरगढ़गोयलासतोलावखीरियांस्यारफतहगढ़बिडलाहरपुराहिंगोनियासदापुरटांटोटीजोतायाकेबानियांसरानाशोकलियाकल्याणपुरासुनारियाभाटोलावजडानाताजपुरा तथा गोपालपुरा शामिल है।


चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा लंबे समय से पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के गठन के लिए प्रयासरत थे। राज्य सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद बड़ी संख्या में जिले के लोगों ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है।


इन ग्राम पंचायतों का हुआ नवगठन


     अजमेर जिले में 13 नवसृजित ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। केकड़ी पंचायत समिति में नयागांव मीनाकालेड़ानाईकीमानखण्डनिमोदआमलीभाण्डावाससदारी एवं बाढ़ का झोपड़ासरवाड़ पंचायत समिति में अरवड़सदापुरचांदमागोपालपुरा नई ग्राम पंचायतें है। सावर के नई पंचायत समिति बनने से नवसृजित ग्राम पंचायतें भाण्डावासआमलीसदारीनयागांव मीणा और बाढ़ का झौपड़ा इसमें शामिल की गई है।


Comments