दिल्ली में सर्दी के सितम के साथ प्रदूषण की मार
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के ऊपर पहुंचा
देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां ठंड की मार पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। आज यानी रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली के आनंद विहार में (AQI) 446 दर्ज किया गया।
दिल्ली का औसतन AQI 300 के पार बना हुआ है, जो बेहद नुकसानदायकहै। दिल्ली में शुक्रवार को इंडिया गेट के आसपास के इलाके का AQI 367 दर्ज किया गया। जो कि 'बहुत बुरी' श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर बहुत बुरी श्रेणी में पहुंच गया गया। नोएडा के सेक्टर 116, सेक्टर 125 और सेक्टर 1 में प्रदूषण का स्तर बहुत बुरी श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया।
Comments
Post a Comment